• +91-8656940990
  • visheshgupta1989@gmail.com

केसरवानी हेल्पलाइन

केसरवानी मुल रुप से कश्मीर के निवासी हैं केसरवानी समाज के कुलगोत्र भगवान महर्षि कश्यप जी है भगवान महर्षि कश्यप जी के नाम पर हमारे राज्य का नाम कश्मीर पड़ा! वास्तव में केसरवानी कश्मीरी ब्राहम्ण (पंडित)है, मुस्लिम आतंक के वजह से अपना सम्मान बचाने के लिए केशरवानी समाज को कश्मीर छोड़ना पड़ा, क्योंकि केशरवानी समाज के लोग कश्मीर में केशर की खेती और व्यापार करते थे, कश्मीर छोड़ने के बाद केशर की खेती का कार्य बन्द हो गया, क्योंकि हमारे जमीन पर दुसरे धर्म के लोगों ने कब्जा कर लिया था, इसलिए हमलोग अपने अनुभव के कारण केशर का व्यापार (वाड़ी) करने लगे अन्य समाज के लोग केशर के व्यापार के कारण हमें,हमारे समाज को केशरवानी वेश्य समझने लगे! इस प्रकार केसरवानी कश्मीर से निकलकर देश के दुसरे राज्यों में जाने लगे, जो जिस परिवार से जाता था उसे एक चिन्ह दिया गया, जिसे हम बान कहते हैं, समान बान का होना यह दर्शाता है भूतकाल में हम (केसरवानी) एक परिवार के रहे होंगे, और इसीलीए समान बान होने पर या एक बान होने पर आज भी केशरवानी समाज में आपस में सादी नहीं होती है! शादी होने के लिए दुसरा बान होना चाहिए, लेकिन हमारे कुलगोत्र सभी केसरवानी परिवार के भगवान महर्षि कश्यप जी ही है, यह हमारी असली पहचान है बिस्तृत वर्णन हमारी किताबों में संग्रहित है!

यह बात मुझे मेरा एक केशरवानी दोस्त ने हमारा इतिहास बताया, इसलिए मैं जानता हूँ! कहीं ना कहीं लोग पूछ देते हैं केशरवानी कौन है, क्या होते है, किस समुदाय के हैं, बहुत से लोग हमारे सरनेम के अन्त में वानी होने के कारण हमें सिंधी समझते है, लेकिन ना हम सिंधी है और नाहीं हमारा सिंध से कोइ सबंध है हम कश्मीरी पंडित (ब्राम्हण) है जिन्हें समाज में व्यापार करने के कारण वैश्य समझा जाता है! कियोंकि उस समय कार्य के अनुसार जाति का निर्धारण होता था, हम व्यापार करते थे या करते है इसलिए लोग हमें वैश्य समझते है या समझते थे हमारा सबंध कश्मीर से है, हम केसरवानी है हमारे समाज में कोई सरनेम गुप्ता,केसरी,केशरी,केसरवानी,साह,चौधरी,आढ़तिया,केशर इत्यादि लिखते है,आज देश बिदेश में जो भी केसरवानी है उन्हें वैश्य के रुप में समाज में लोग जानते है

Events

केसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलनकेसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

ॐ श्री कश्यपाय नमः
।। श्री गणेशाय नमः ।।
जब केसरवानी समाज

कंसरवानी वैश्य समाज, सागर
द्वारा
युवक-युवती
परिचय सम्मेलन
दिनांक- 11 मई 2024, शनिवार 12 मई 2024, रविवार
पता- श्री लक्ष्मीनारायण वाटिका राहतगढ़ बस स्टेण्ड रेलवे फाटक के सामने, सागर
हमारा उ‌द्देश्य- बेटा हो या बेटी समय पर हो शादी करो समाज में शादी ।
आयोजक-
श्री केसरवानी वैश्य नगर सभा अध्यक्ष प्रहलाद केसरवानी 9826476466
महिला सभा- अध्यक्ष श्रीमती प्रीति केसरवानी 7898849005
तरुण सभा- अध्यक्ष विकास केसरवानी 9630858685
सत्यानंद फ्लेक्स 9644338560


Latest News

  • केसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलनकेसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती
  • केसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलनकेसरवानी वैश्य समाज, सागर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

Scroll to top